Tuesday, 9 October 2007

मोबाइल सेवाओं के विस्तार पर वोडाफोन ने निवेश बढ़ाया

नई दिल्ली। वोडाफोन ने सोमवार को कहा कि भारतीय बाजार में अपनी मोबाइल सेवाओं के विस्तार के लिए उसने निवेश बढ़ाकर दो अरब डालर सालाना कर दिया है।
वित्त मंत्री पी चिदंबरम के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए वोडाफोन के मुख्य कार्याधिकारी अरुण सरीन ने कहा कि भारत में हमारे प्रवेश से लेकर अब तक हमारा पूंजी व्यय दोगुना हो गया है। अब हम दो अरब डालर सालाना खर्च कर रहे हैं। यह पूछने पर कि क्या उन्होंने मौजूदा कराधान के मुद्दे पर चिदंबरम से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मैं इस चीज के लिए यहां नहीं आया हूं, मामला अदालत में है और हम अदालत के फैसले का इंतजार करेंगे। आयकर विभाग ने इससे पहले वोडाफोन को नोटिस जारी कर उससे कहा कि वह हच वोडाफोन सौदे के फलस्वरूप पूंजी प्राप्ति कर के रूप में 1.7 अरब डालर का भुगतान करे। सरीन ने बताया कि कंपनी हर महीने 16 से 17 लाख ग्राहक जोड़ रही है। हमारे भारत आने से पहले कंपनी आठ लाख ग्राहक हर महीने जोड़ रही थी। उन्होंने दूरसंचार मंत्री ए राजा के साथ भी मुलाकात की। समझा जाता है कि सरीन ने राजा को अपनी कंपनी की भारत में परिचालन विस्तार योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

No comments: