Saturday, 13 October 2007

चिदंबरम चिंतित भी और चकित भी

वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि शेयर बाजार की ताबड़तोड़ तेजी से वह चकित भी हैं और कभी-कभी उन्हें चिंता भी होती है।

लीडर सम्मेलन को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि वह 9 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर बने रहने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं।

चिदंबरम ने बाजार की तेजी के बारे में पूछे जाने पर यह प्रतिक्रिया व्यक्त की। उनके इस बयान के बाद ही मुंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट का रुख बन गया। मुंबई संसेक्स लगभग करीब 400 अंक नीचे आ गया।

वित्तमंत्री ने कहा कि बाजार की यह तेजी अत्यधिक पूँजी निवेश की वजह से है। बाजार में धन का प्रवाह लगातार बना हुआ है, लेकिन उन्होंने कहा कि शेयर सूचकांक में भारी तेजी से कभी मुझे आश्चर्य होता है तो कभी मैं चिंतित भी होता हूँ।

उल्लेखनीय है कि मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी से इन दिनों रिकॉर्ड ऊँचाई पर है। एक बार तो सूचकांक मात्र पाँच कारोबारी दिनों में ही 1000 अंक की ऊँचाई नाप गया। अमेरिकी फैडरल बैंक द्वारा ब्याज दरों में आधा प्रतिशत कमी के बाद से विदेशी निवेशकों की बाजार में ताबड़तोड़ खरीदारी जारी है।

No comments: