* मंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लि. के 10 रुपए फेस वेल्यू वाले शेयर्स आज एनएसई में लिस्ट होंगे। शुक्रवार को बीएसई में बंद भाव 31 रुपए था।
* एशको इंडस्ट्रीज लि. के 10 रुपए फेस वेल्यू वाले शेयर्स आज एनएसई में लिस्ट होंगे। शुक्रवार को बीएसई में बंद भाव 45 रुपए था।
* सेंगल पेपर्स लि. के शेयर्स आज बीएसई में लिस्ट होंगे। बेस प्राइस 34.90 रुपए एवं सर्किट सीमा 5 प्रतिशत है। इस कंपनी में 16 दिसंबर 2004 से ट्रेडिंग सस्पेंड थी।
* मन एल्यूमीनियम लि. के 10 रुपए फेस वेल्यू वाले शेयर्स आज एनएसई एवं बीएसई में लिस्ट होंगे। मन इंडस्ट्रीज लि. ने अपने एल्यूमीनियम बिजनेस को डी-मर्ज करते हुए 8 शेयर्स पर 1 शेयर मन एल्यूमीनियम का दिया था।
* आईपीसीएल के शेयर होल्डर्स को मिले रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के शेयर्स आज एनएसई एवं बीएसई में लिस्ट होंगे।
* मवाना शुगर्स लि. में 24 अक्टूबर 2007 से ट्रेडिंग बंद होगी। कंपनी का विलय सिएल लि. में होने जा रहा है। मवाना के शेयर होल्डर्स को 2 शेयर्स के बदले 3 शेयर्स सिएल लि. के मिलेंगे। उसके बाद सिएल लि. में इक्विटी कैपिटल रिडक्शन प्रक्रिया भी होगी। इसलिए अंततः मवाना के शेयर होल्डर्स को 2 शेयर्स के बदले 1 शेयर सिएल लि. का मिलेगा।
* श्री अधिकारी ब्रदर्स लि. में 25 अक्टूबर से ट्रेडिंग सस्पेंड होगी। कंपनी 2 रुपए के 5 शेयर्स को 10 रुपए के 1 शेयर में कंसोलिडेट कर रही है।
No comments:
Post a Comment