नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने पहली छमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक ने इस दौरान 459.62 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 37.61 फीसदी ज्यादा है।
बैंक ने बताया है कि उसकी शुद्ध ब्याज आय में 10.79 फीसदी और गैर ब्याज आय में 75.69 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। अन्य मोर्चो पर भी बैंक का प्रदर्शन बेहद संतोषजनक रहा है। गत 30 सितंबर तक बैंक का सकल एनपीए घटकर 1.58 फीसदी रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2.34 फीसदी था। शुद्ध एनपीए भी अब महज 0.27 फीसदी यानी 86.59 करोड़ रुपये रह गया है। इस तरह यदि देखा जाए तो एनपीए के मामले में इंडियन बैंक अब देश के सबसे चुस्त बैंकों में से एक हो गया है।
No comments:
Post a Comment