डॉलर के मुकाबले रुपए की लगातार मजबूती के बावजूद सॉफ्टवेयर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा कंसलटेंसी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा पिछले वर्ष की समान अवधि के 931.32 करोड़ रु. से 23.17 प्रतिशत बढ़कर 1147.11 करोड़ रु. हो गया।
कंपनी ने बीएसई को बताया कि अंकेक्षित नतीजों के अनुसार आलोच्य अवधि के दौरान उसकी कुल आय पिछले साल की समान अवधि के 3681.20 करोड़ रुपए से करीब 27 फीसदी बढ़कर 4681.49 करोड़ रुपए हो गई। टीसीएस ने बताया कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में एक रुपया प्रति शेयर पर तीन रुपए का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया है।
No comments:
Post a Comment