Thursday, 4 October 2007

वित्तमंत्री ने खुदरा निवेशकों को किया आगाह

नई दिल्ली: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सूचकांक के 18000 के स्तर के करीब पहुंचने के मद्देनजर खुदरा निवेशकों को शेयर बाजार में कारोबार करने में सावधानी बरतने की सलाह दी। साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों की बढ़ती रुचि का स्वागत किया।
उन्होंने बुधवार को कहा कि मुझे नहीं लगता खुदरा निवेशक इस स्तर पर बाजार में निवेश कर रहे है। मैं उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दूंगा। वित्तमंत्री ने कहा कि स्पष्ट रूप से विदेशी संस्थागत निवेशक बहुत रुचि ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम क्यों न इसका स्वागत करें।
सेंसेक्स बुधवार के कारोबार के दौरान 17953.07 के स्तर पर पहुंचा और बाद में इस स्तर से नीचे आ गया। फिलहाल सेंसेक्स 17608.86 अंक पर कारोबार कर रहा है, और पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 280.24 अंक ऊपर है।

No comments: