Friday, 5 October 2007

स्टील और पावर प्लांट लगाएगी विडियोकॉन

कोलकाता : विडियोकॉन ग्रुप की कंपनी विडियोकॉन नैचुरल रिसोर्सेज ने प. बंगाल में 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश से एक स्टील प्लांट और एक बिजली प्लांट लगाने की योजना बनाई है।

विडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने गुरुवार को इस बारे में राज्य सरकार के साथ एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रस्तावित स्टील प्लांट की सालाना क्षमता 30 लाख टन होगी। इसी तरह ऊर्जा संयंत्र से हर साल 1200 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा। इन प्लांटों के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है। ये दोनों संयंत्र बर्दवान जिले के आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र में बाराबनी में 3,500 एकड़ भूमि पर लगाए जाएंगे।

विडियोकॉन नैचुरल रिसोर्सेज में अमेरिका की एक कंपनी की भी हिस्सेदारी है। इन परियोजनाओं के लिए कर्ज और इक्विटी का अनुपात 70:30 का होगा।

धूत ने कहा कि तीन महीने में परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रुप भूमि अधिग्रहण के कारण विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए एक पैकेज भी तैयार कर रहा है।

No comments: