Monday, 1 October 2007

अब आएगा रिलायंस पावर का पब्लिक इश्यू

मुंबई: देश में अब एक और बड़ा पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी की जा रही है। इस आरंभिक पब्लिक इश्यू (आईपीओ) का वास्ता रिलायंस पावर लिमिटेड से होगा। रिलायंस एनर्जी अपनी इस सहायक कंपनी के इश्यू के बारे में संभवत: रविवार को फैसला करेगी।
इस इश्यू का आकार अनुमानित दो-तीन अरब डालर का होगा। अनिल अंबानी समूह की इस कंपनी ने स्टाक एक्सचेंजों को भेजे अपने वक्तव्य में यह जानकारी दी है। बैठक में कंपनी के विकास से जुड़े हर पहलू पर विचार किया जाएगा।
इसी तरह कंपनी के शेयरधारकों को मूल्य के लिहाज से अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने पर भी विचार होगा। रिलायंस पावर को हाल ही में 4000 मेगावाट की सासन बिजली परियोजना का ठेका मिला है। कंपनी ने तकरीबन एक लाख करोड़ रुपये की निवेश योजना तैयार की है।
बताया जाता है कि कंपनी इस योजना के लिए आवश्यक धन जुटाने के प्रयासों के तहत ही तकरीबन 12 हजार करोड़ रुपये का यह इश्यू ला रही है। इस संबंध में संपर्क करने पर रिलायंस एनर्जी की प्रवक्ता ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

No comments: